न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल


गाड़ी संख्या 22857 सन्तरगाची-आनंद विहार टर्मिनल के S2 कोच से आरपीएफ़ ने करीब डेढ़ लाख रुपए का प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इस ट्रेन के s-2 के सीट नंबर 9 के पास लावारिस बैग पड़ा हुआ था। सहायक उपनिरीक्षक रामसेवक साथ में जीआरपी स्टाफ को लेकर उपरोक्त गाड़ी के गया रेलवे स्टेशन आगमन पर उक्त कोच को अटेंड किया तथा वहां पर एक लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला। मौके पर उपस्थित यात्रियों से पूछताछ किया गया लेकिन किसी भी यात्री के द्वारा ट्राली बैग अपना होना नही बताया गया ।तत्पश्चात मौके पर उपस्थित यात्रियों से उक्त सामान का तलाशी लेने के लिए गवाह बनने हेतु कहा गया किंतु कोई भी यात्री गवाह बनने को तैयार नहीं हुआ। सहायक उप निरीक्षक रामसेवक मौके पर उपस्थित बल सदस्यों की उपस्थिति में ट्रॉली बैग को खोलकर चेक किए तो उसमें छिटदार गमछा में लपेटा हुआ तीन बंडल सेलो टेप से लपेटा हुआ गांजा पाया गया। मौके पर डिजिटल तराजू मंगाकर ट्रॉली बैग में पाए गए गांजे को तोलने पर तीनों बंडल गांजे का कुल वजन 15.6 किलोग्राम प्राप्त हुआ। मौके की पूर्ण कार्यवाही करते हुए समय 22:50 बजे उप निरीक्षक रामसेवक द्वारा गवाहों की उपस्थिति में जपती सूची तैयार कर एक लिखित आवेदन के साथ राजकीय रेल थाना गया को लावारिस अवस्था में जप्त गांजा को एक लिखित आवेदन के साथ सुपुर्द किया गया। राजकीय रेल थाना गया में उपरोक्त घटना के बाबत कांड संख्या 71/ 24 दिनांक 23/04 /24 अंतर्गत धारा 8/20/( b)( ii) B एनडीपीएस एक्ट विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया। जिसका अनुमानित कीमत ₹150000/ रुपए आंका गया। उन्होंने बताया कि जीआरपी गया में मामला पंजीकृत किया गया है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: April 25, 2024

Tagged in:

,