न्यूज शेयर करें

✍️ देवब्रत मंडल

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनसे इस्तीफे की मांग की है। राजद नेता ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आप पिछले कुछ महीनों से मंच पर उपस्थित महिलाओं के साथ जो अजीबोगरीब हरकत कर रहे हैं, सदन के अंदर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है तथा चुनावी सभाओं में जिस प्रकार उलुल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं, उससे यही दर्शाता है कि आप मानसिक रूप से बीमार हैं। आपको तत्काल मनोरोग चिकित्सक से ईलाज की जरूरत है। श्री गोप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि आप तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे दें। क्योंकि आपके इन हरकतों एवं बयानों से मुख्यमंत्री पद की क्षवि तो धूमिल हो ही रही है साथ ही बिहार भी शर्मसार हो रहा है। श्री गोप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं दोनों उपमुख्यमंत्रीयों पर हमला करते हुए कहा कि इनलोगों के पास सिर्फ लालू प्रसाद को गाली देने के सिवाय अपनी कोई उपलब्धि है ही नहीं। जिसके आधार पर बिहारवासियों से वोट मांग सकें।

श्री गोप ने दोनों उपमुख्यमंत्रीयों को सलाह देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने अनाप शनाप बयानों को छोड़कर जिस प्रकार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सत्रह महीनें में किये गये कार्यों के नाम पर सीना ठोककर लोगों से वोट मांग रहे हैं और अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं। उसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विगत दस वर्षों में जनहित में किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों पर वोट मांगें। श्री गोप ने कहा कि इसबार देश के युवा खासकर बिहार के यूवा 400 पार का नारा देने वाले गोधरा एवं नौजवानों के गुनाहगार, गुजरात के तड़ीपार एवं कुर्सी के खातिर बार-बार राजनीतिक सुचिता को कलंकित करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा भांप गये हैं। इसलिये इसबार बिहार के युवा इनलोगों के झांसे में न आकर सिर्फ और सिर्फ विकास और रोजगार के नाम पर वोट कर रहे हैं और करेंगे।

Last Update: April 22, 2024

Tagged in:

, ,