मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मद्य निषेध विभाग के हत्थे चढ़ा बोधगया का शराब माफिया राजेश यादव, 781 बोतल शराब बरामद

On: Thursday, February 20, 2025 1:57 PM

देवब्रत मंडल

गया जिला मद्य निषेध विभाग की टीम ने गया जिले में अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब संग्रहण एवं बिकी करने के मामले में एक व्यक्त्ति को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रिय रंजन ने बताया कि मोचारिम, थाना-बोधगया से राजेश यादव, पिता-स्व. रामचन्द्र यादव, ग्राम मोचारिम, थाना-बोधगया, गया को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 216 केन बियर, 38 बोतल बियर तथा 167 बोतल व्हिस्की बरामद किया गया है। उन्होंने बताया छापामार दल में अभिषेक कुमार, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, रौशन कुमार , सअनि अंजन कुमार साह, सअनि नूरी बानों, सअनि शशि कुमार गुप्ता, मद्यनिषेध सिपाही, सोनी कुमारी, मद्यनिषेध सिपाही तथा सैप बल एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे।

उन्होंने बताया कि विभाग की दूसरी टीम ने गोपालपुर चौक (सर्विस रोड) के पास थाना शेरघाटी के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 360 बोतल शराब बरामद किया है। शराब का परिवहन टेम्पो से किया जा रहा था। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई लेकिन दो टेम्पो को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया जप्त विदेशी शराब की कुल मात्रा लगभग 192 लीटर है। यहां की गई
छापामारी में शामिल थानाध्यक्ष सह-निरीक्षक मद्यनिषेध प्रभात विद्यार्थी, अवर निरीक्षक बमबम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार साह मद्यनिषेध, सिपाही मोहित कुमार एवं गृह रक्षक के जवान शामिल थे। सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू किए जाने के बाद गया जिले में मद्य निषेध विभाग की टीम को सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री व परिवहन की सूचना आम आदमी देते हैं तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सूचक का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |