मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया पुलिस की बड़ी कामयाबी: राजस्थान के दो तस्कर 1953.51 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

On: Saturday, January 11, 2025 11:58 AM

गया। गया पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1953.51 लीटर विदेशी शराब, एक कंटेनर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र में की गई।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

10 जनवरी 2025 को बाराचट्टी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि झारखंड से भारी मात्रा में अवैध शराब एक कंटेनर के माध्यम से जिले में लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भलुआचट्टी गांव के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर पुलिस को देखकर तेज गति से भागने लगा। सशस्त्र बल की मदद से पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और मौके पर चालक एवं सहचालक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पप्पू चौधरी (पिता: मूला राम, निवासी मिदियावास होडू, थाना सिणधरी, बाड़मेर, राजस्थान) और मोहन लाल (पिता: खेमा राम, निवासी साष्टा, बाड़मेर, राजस्थान) के रूप में की है। आरोपियों के पास से तीन स्मार्टफोन और 3000 रुपये नकद बरामद हुए।

कंटेनर से तहखाने में छिपाई गई शराब बरामद

कंटेनर (निबंध संख्या HR39F6222) की तलाशी में अदृश्य तहखानों से 1953.51 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब के प्रकार और मात्रा इस प्रकार हैं:

  • SEAGRAM IMPERIAL BLUE RESERVE GRAIN WHISKY (750 ml): 198 कार्टून (कुल 1782 लीटर)
  • SEAGRAM IMPERIAL BLUE (750 ml): 23 बोतल (कुल 17.25 लीटर)
  • SEAGRAM IMPERIAL BLUE (180 ml): 11 कार्टून (कुल 95.04 लीटर)
  • SEAGRAM IMPERIAL BLUE (180 ml): 329 बोतल (कुल 59.22 लीटर)

पुलिस ने इस मामले में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-18/25 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा-30(a)/41 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।

शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि , “गया पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। तस्करी, निर्माण और बिक्री में शामिल अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |