
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड के गुलजाना में चल रहे जीपीएल 4 के दुसरे सेमीफाइनल में भूसूंडा की टीम ने सिकरीया को हरा फाइनल में पहुंची। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरी भूसूंडा, गया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भूसूंडा की टीम निर्धारित 16 ओवर में 171 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकरिया की टीम ने दस विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। भूसूंडा महाकाल टीम के खिलाड़ी गौतम को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आयोजक मंडली में शामिल दीपू शर्मा द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। आयोजन मंडली में गुलजाना क्रिकेट समिति के नीतीश, विष्णु, सोनू, बिट्टू, भोलू, चीकू, एवं शुभम मौजूद थे।