
टिकारी संवाददाता: भारतमाला परियोजना के तहत बन रही फोर लेन सड़क में कब्रिस्तान की भूमि शामिल करने पर प्रभावित समुदाय के लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है। मामला टिकारी प्रखंड के नेपा पंचायत अंतर्गत विष्णुगंज का है। जंहा स्थित कब्रिस्तान भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे फोर लेन सड़क के चपेट में आ गया है। कब्रिस्तान की भूमि पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। स्थानीय निवासी व पंचायत के पूर्व मुखिया कार्यकर्ता मो. मुस्तकीम अंसारी ने ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन जिला पदधिकारी के साथ एसडीओ, टिकारी, बीडीओ व सीओ को सौंपते हुए कब्रिस्तान बचाने की गुहार लगाई गई है। अपने आवेदन में अंसारी ने कहा है कि नेपा पंचायत अंतर्गत शहबाजपुर ग्राम का टोला विशुनगंज है। विशुनगंज के ग्रामीणों द्वारा कई पीढ़ियों से जनाजा कब्रिस्तान में दफन किया जाता रहा है। इसके बावजूद कब्रिस्तान की भूमि को भारत माला परियोजना के लिए अधिग्रहित करते हुए पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे एक समुदाय के आस्था को ठेस पहुंची है। आवेदन ले माध्यम से मुस्तकीम अंसारी ने कब्रिस्तान की भूमि को अधिग्रहण करने से रोकने की मांग की है।