न्यूज शेयर करें

गया: गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शशि प्रताप शाही एवं विभिन्न कॉलेजों से आये गणमान्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतिमा अनावरण-सह-भवन उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) शशि प्रताप शाही, माननीय कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने अपने कर-कमलों से महाविद्यालय परिसर में स्थापित काले पत्थर से नवनिर्मित गौतम बुद्ध की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया। तत्पश्चात, माननीय कुलपति प्रो. शाही ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन तथा विज्ञान भवन का उद्घाटन किया। कुलपति ने महाविद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवन एवं गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रथम संस्थापक प्रधानाचार्य के नाम पर नवनिर्मित सावित्री महाजन सभागार का उद्घाटन भी किया। कॉलेज की एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं उपस्थित प्रतिभागी छात्राओं ने भी कुलपति और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। सावित्री महाजन सभागार में आयोजित स्वागत सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. शशि प्रताप शाही, माननीय कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, प्रो कुसुम कुमारी, पूर्व कार्यकारी कुलपति, मगध विश्वविद्यालय-सह-पूर्व उप कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय, जीबीएम कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ शांति सिंह, प्रो.शम्सुल इस्लाम, प्रधानाचार्य, दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर, एवं प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.जावैद अशरफ़ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम की समन्वयक तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में छात्रा हर्षिता मिश्रा, अन्या, तान्या, निधि एवं निकिता केसरी ने हारमोनियम पर महाविद्यालय कुलगीत की “गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय युग की शान। सा विद्या या विमुक्तये की पावन वैष्णव तान।।” की सुमधुर प्रस्तुति दी। तबले पर दिनेश कुमार ने संगत दी। छात्रा वैष्णवी, खुशी, चाँदनी, जाह्नवी एवं संजना ने स्वागत गीत “अभिनंदन करें आप सबका, लक्ष्य पूरा हो मेरे जीवन का” गाया।

तत्पश्चात, प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ ने माननीय कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही सहित मंचासीन प्रो. कुसुम कुमारी, प्रो. शांति सिंह एवं प्रो. शम्सुल इस्लाम का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा मेमेंटो प्रदान करके किया। मगध विश्वविद्यालय से पधारे अधिकारीगण डॉ. विजय कुमार वर्मा, इन्स्पेक्टर अॉफ कॉलेजेज (साइंस), प्रो. दीपक कुमार, इन्स्पेक्टर अॉफ कॉलेजेज (आर्ट्स), प्रो. वीरेंद्र कुमार, संकायाध्यक्ष (विज्ञान), प्रो. रहमत जहाँ, संकायाध्यक्ष, (मानविकी), प्रो. सतीश सिंह चंद्र, प्रधानाचार्य, गया कॉलेज, गया, डॉ सत्येन्द्र प्रजापति, प्रधानाचार्य, जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया, डॉ. अनंत कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य, ए एम कॉलेज का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम तथा मेमेंटो प्रदान करके किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रियंका कुमारी द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। बतौर स्वागतकर्त्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ ने मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही और सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता जताते हुए तमाम विपरीत परिस्थितियों के उपरांत अपने कार्यकाल में प्राप्त की गयी कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रो. कुसुम कुमारी ने जीबीएम कॉलेज को अपना परिवार बताते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कॉलेज से जुड़ी हुई अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए मगध विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति से महिला कॉलेज को आगे बढ़ाने हेतु हर संभव सहायता देने का अनुरोध किया।

सीमित संसाधनों के उपरांत भी जीबीएम कॉलेज की उपलब्धियाँ गौरवपूर्ण हैं।

कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने सीमित संसाधनों में हासिल की गयी जीबीएम कॉलेज की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ और समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का काम होता है पढ़ाना, इसलिए सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे कॉलेज को अपनी माँ मानते हुए अपने शिक्षण दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभायें। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल में दिन प्रतिदिन हो रहे सुधार पर खुशी जताते हुए मगध विश्वविद्यालय की गरिमा को प्रतिष्ठापित करने की बात कही। उन्होंने एक वर्ष में मगध विश्वविद्यालय में 66 परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न करवा लेना विश्वविद्यालय परिवार की गौरवपूर्ण एवं संतोषजनक उपलब्धि बतलायी। कुलपति ने मगध विश्वविद्यालय को नैक में सी से ए ग्रेड दिलवाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को सबसे साझा किया। कुलपति ने प्रधानाचार्य के कार्यों की तारीफ करते हुए कॉलेज की अतिक्रमित जमीन को वापस लेने हेतु यथासंभव प्रयास करने के लिए कदम उठाने की बात कही। उन्होंने महाविद्यालय में कॉलेज की संस्थापक प्रधानाचार्य सावित्री महाजन की प्रतिमा स्थापित करने का भी निर्देश दिया। कुलपति ने कॉलेज के सकारात्मक माहौल और शांतिपूर्ण वातावरण पर काफी खुशी जतायी। कार्यक्रम का संचालन डॉ शगुफ्ता अंसारी व डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूजा ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका प्रो. किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ. सुमन जैन, डॉ निर्मला कुमारी, प्रो.अफशाँ सुरैया, डॉ सहदेब बाउरी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ जया चौधरी, प्रीति शेखर, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, सुनील कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, संजू कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रही।

Last Update: March 12, 2024

Tagged in: