मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज: बेलागंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बेला–बणाबर सड़क किया जाम

On: Friday, August 8, 2025 2:50 AM

बेलागंज। बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में टहलने निकले व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान आनंदी यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 6 बजे आनंदी यादव रोज़ की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बेलागंज थाना पुलिस को दी। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए बेला–बणाबर मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जाम समाप्त कराया जा सके।

सड़क जाम की वजह से बणाबर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावन माह में लाखों श्रद्धालु बणाबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में यह अवरोध श्रद्धालुओं की यात्रा में बाधा बन गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |