मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

टेउसा में धूमधाम से मनाई गई बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

On: Monday, April 14, 2025 3:10 PM

अतरी प्रखंड के टेउसा में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टेउसा समाज विकास संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत उपथु से एक विशाल रैली के साथ हुई, जो डिहुरी, पाली, टेउसा, और माफा होते हुए अतरी प्रखंड परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में शामिल लोग बाबासाहेब के नारे और उनके प्रेरणादायी विचारों के बैनर-पोस्टर लेकर उत्साह के साथ आगे बढ़े। टेउसा में सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया, जहां शरबत और पानी की व्यवस्था भी की गई थी।

टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीणों को बाबासाहेब के मूल मंत्र—”शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो”—से अवगत कराया गया। उन्होंने बाबासाहेब के विचारों को जीवन में अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने भी अपने विचार साझा किए और बाबासाहेब के सामाजिक समानता व शिक्षा के प्रति योगदान को याद किया।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश यादव, 20 सूत्री सदस्य बैजनाथ चौधरी, छोटू चौधरी, दीपक गुप्ता, अनिल चौधरी, जर्मनी पासवान, लाल बाबू, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, रामानंद चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बाबासाहेब के आदर्शों को अपनाने और समाज में समता व भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
विश्व सनातन–भारत जोड़ो यात्रा’ लिखे स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद | हम पार्टी के नेता सुरेन्द्र मांझी का महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज के दौरान निधन; क्षेत्र में शोक की लहर | गया में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक, 1.32 करोड़ से अधिक की सहायता वितरित | महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन | ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन |