मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

त्याग और तपस्या के प्रतिमूर्ति बाबा राम अकबाल दास ने अपने कुटिया में ली अंतिम सांस

On: Saturday, January 18, 2025 3:45 PM

टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत अलालपुर स्थित देहवार स्थान के महंथ 90 वर्षीय बाबा राम अकबाल दास का शुक्रवार की रात्रि अचानक निधन हो गया। वे अपने देहवार स्थान स्थित अपने कुटिया में अंतिम सांस ली। महंथ राम अकबाल बड़ी छावनी अयोध्या के श्री श्री 108 बाबा प्रेम दास के परम शिष्य थे। जानकारों के अनुसार शुरू से ही बैराग्य जीवन के रूप में देहवार स्थान में बिता रहे थे। जिस जगह पर लोग दिन के उजाला में आने से डरते थे, उस स्थान को बाबा ने एक जागृत धार्मिक तीर्थ व पूजा स्थल के रूप में विकसित कर सुर्खियों में आये। इसके बाद यंहा शंकर, हनुमान, मसान, सूर्य मंदिर आदि का निर्माण कर एक कीर्तिमान बनाया। बियावान स्थल को धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित कर श्रद्धालुओं के वे आस्था और भक्ति का केंद्र बने थे। 90 वर्षीय बाबा लगभग 40 वर्षों से अन्न त्याग कर दूध, जल एवं आलू का सेवन कर रहे थे।

बाबा के द्वारा देहवार स्थान पर चार महत्वपूर्ण यज्ञ सम्पन्न कराकर इसकी ख्याति दूर दूर तक पहुंचाई। लगभग 35 वर्ष पहले बाबा के द्वारा जमीन में समाधि लेकर अखंड कीर्तन का आयोजन काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा। लगभग 5 वर्षों तक जेठ माह के तपती धूप के भी अग्नि लिया करते थे। इन्होंने अलालपुर के अलावे बेदौली, सोवाल, कल्याणपुर, बेलदार बिगहा, जमनगंज आदि कई गांवों मे मंदिर का निर्माण कराकर एक कीर्तिमान स्थापित की। त्याग के मूर्ति बाबा राम अकबाल दास के द्वारा इसके अलावे अनगिनत सराहनीय कार्य कराया जा चुका है। मरणोपरांत इनके अंतिम दर्शन हेतु दर्जनों गांव के श्रद्धालु व भक्तों का तांता शनिवार को दोपहर तक लगा रहा। इनका अंतिम संस्कार पटना स्थित दीघा के गंगा घाट पर जलप्रवह के रूप में कर दिया गया। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में देर रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ कार सवार ITBP जवान गिरफ्तार | हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान |