गया। बेलागंज अंचल क्षेत्र के चूड़ीहारा बिगहा गांव में गुरुवार को प्रशासन ने वर्षों से चले आ रहे रास्ता विवाद का समाधान करते हुए चार चिन्हित मकानों के अतिक्रमित हिस्से को हटाया। कार्रवाई के बाद गांव का मुख्य रास्ता पूरी तरह सुगम हो गया।
अंचल अधिकारी गजानन मेहता ने बताया कि मौजा चूड़ीहाराबिगहा के टोला रामबिगहा में लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। मामले की सुनवाई अंचल कार्यालय में चल रही थी। जांच और निपटारे के बाद पाया गया कि गांव के चार मकान आंशिक रूप से सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर बनाए गए थे, जिससे पूरे गांव का आवागमन बाधित हो रहा था।

अंचल अमीन द्वारा स्थल की मापी कर अतिक्रमित हिस्से को चिन्हित किया गया और मकान मालिकों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दिया गया। नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर गुरुवार को सशस्त्र बलों की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से चिन्हित अंश को तोड़ने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और बताया कि वर्षों से अवरुद्ध रास्ता खुलने से अब आवागमन में काफी सुविधा होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






