![](https://livemagadh.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250205-wa00436648592979419018591-1024x564.jpg)
टिकारी संवाददाता: वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर टिकारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाजितपुर में सरस्वती पूजा के समापन पर समिति द्वारा बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 113 बच्चों ने भाग लिया और 31 बच्चे पुरस्कार के भागीदार बने। समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आयोजन को लेकर नशामुक्त समाज के थीम पर पंडाल का निर्माण कराया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रतियोगिता का संचालन कर रहे रविकेश कुमार ने बताया कि बच्चों के भविष्य के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है।
![](https://livemagadh.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250205-wa00446400545618658011283-1024x559.jpg)
इस अवसर पर प्रतियोगिता में सफल विजेता बच्चों को गांव के ही बुजुर्ग अभिभावकों, समिति के सदस्यों एवं शिक्षित नौजवानों ने सभी को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने मे श्यामविनय पासवान, संतोष रजक, पूर्व मुखिया उदय कुमार सिंह, भोला कुमार, नीतीश कुमार, कुंदन कुमार, प्रेम कुमार, प्रमोद साव, पंकज कुमार, लडडू कुमार सहित सहित स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय रही।