इस वक्त की बड़ी खबर मोहनपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां थाना क्षेत्र के बंदा गांव से 6 वर्षीय अभिराज का अपहरण के बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस हत्याकांड का 48घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने हत्या कांड में शामिल गुड़िया देवी और सुरेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेंद्र कुमार एक डिजिटल मीडिया के पत्रकार बताए जा रहे है। इस संबंध में बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंदा गांव निवासी सुषमा देवी के द्वारा 8फरवरी को अपने 6वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार के अपहरण के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआईटी का गठन कर मामले की जांच प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया की 9 फरवरी को बंदा गांव के एक कुएं से अपहृत बच्चे का शव बरामद किया गया।
क्या है पूरा मामला?
डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया की इस हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। उन्होंने बताया की अभिराज के पिता अरविंद शर्मा का मोहनपुर थाना क्षेत्र के अजनावा गांव के रहने वाली गुड़िया देवी के साथ कई सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच गुड़िया देवी का एक रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार के साथ नजदीकिया बढ़ने लगी। जिसके कारण अरविंद शर्मा और सुरेंद्र कुमार के बीच झगड़े भी हुआ था। सुरेंद्र कुमार ने इस बात को लेकर घटना से दो दिन पूर्व अरविंद शर्मा के घर पर जाकर धमकी भी दिया था। डीएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया की एसआईटी और तकनीकी टीम की मदद से इस हत्याकांड में शामिल गुड़िया देवी और सुरेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनो ने अपना गुनाह भी कबूल किया है।
मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप
वहीं इस मामले मृतक बच्चे के पिता अरविंद शर्मा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने दोनों आरोपी को 8फरवरी को ही पकड़कर थाने लाया था लेकिन देर शाम छोड़ दिया गया था जिसके बाद सुरेंद्र कुमार और गुड़िया कुमारी ने छूटते ही मेरे बेटे की हत्या कर उसके शव को कुएं में डाल दिया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस आरोपी के साथ सख्ती से पूछताछ करती और उसे नही छोड़ती तो आज मेरा बेटा जीवित होता। मोहनपुर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के अन्य बिंदु साफ हो पाएगी।