मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सहायक मंडल अभियंता के साथ यूनियन की हुई परिचयात्मक बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

On: Sunday, January 21, 2024 11:40 AM

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा का मंडल सहायक अभियंता गया के साथ परिचयात्मक सह अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। सहायक मंडल अभियंता ऋषिकेश मीणा ने उपस्थित सभी यूनियन पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया और रेलवे के परिचालन के साथ-साथ कर्मचारियों के कल्याणार्थ अधिक से अधिक सहयोग देने का वादा किया। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए मानपुर, काष्ठा, परैया एवं गुरारू स्टेशनों पर नए गैंग हट बनाने की मांग रखी गई और जब तक नए गैंग हट नहीं बन जाते तब तक पुराने क्वार्टरों को मरम्मत करवाकर कर्मचारी विश्राम कक्ष के रूप में उपयोग करने के लिए व्यवस्था करने की मांग रखी। करीब दो वर्षों से कर्मचारियों का नाइट ड्यूटी भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई एवं जल्द से जल्द दिलवाने का आग्रह किया गया। बैठक में रेल आवासों की मरम्मत की आवश्यकता पर यूनियन पक्ष की ओर से मांग रखा गया। टूटे हुए खिड़की दरवाजा, नालियों की मरम्मत, बरसात के दिनों में छत का चुना आदि गंभीर समस्याओं को यूनियन की तरफ से रखा गया, जिसे हरसंभव समाधान करने का सहायक मंडल अभियंता द्वारा वचनबद्धता दोहराई गई। कर्मचारियों की छुट्टी की समस्या ,काम का बोझ कम कर्मचारियों पर अत्यधिक डालना, रात्रि भत्ते का भुगतान नहीं होना, समय पर अनौपचारिक एवं कॉलोनी केयर कमेटी की बैठक करवाना आदि मुद्दों पर यूनियन पदाधिकारी ने सहायक मंडल अभियंता से जवाब -तलब किया। इस बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, गया शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, शाखा सचिव मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, अवधेश कुमार संयुक्त सचिव, उत्तम कुमार सहायक सचिव, राजन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |