न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा का मंडल सहायक अभियंता गया के साथ परिचयात्मक सह अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। सहायक मंडल अभियंता ऋषिकेश मीणा ने उपस्थित सभी यूनियन पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया और रेलवे के परिचालन के साथ-साथ कर्मचारियों के कल्याणार्थ अधिक से अधिक सहयोग देने का वादा किया। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए मानपुर, काष्ठा, परैया एवं गुरारू स्टेशनों पर नए गैंग हट बनाने की मांग रखी गई और जब तक नए गैंग हट नहीं बन जाते तब तक पुराने क्वार्टरों को मरम्मत करवाकर कर्मचारी विश्राम कक्ष के रूप में उपयोग करने के लिए व्यवस्था करने की मांग रखी। करीब दो वर्षों से कर्मचारियों का नाइट ड्यूटी भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई एवं जल्द से जल्द दिलवाने का आग्रह किया गया। बैठक में रेल आवासों की मरम्मत की आवश्यकता पर यूनियन पक्ष की ओर से मांग रखा गया। टूटे हुए खिड़की दरवाजा, नालियों की मरम्मत, बरसात के दिनों में छत का चुना आदि गंभीर समस्याओं को यूनियन की तरफ से रखा गया, जिसे हरसंभव समाधान करने का सहायक मंडल अभियंता द्वारा वचनबद्धता दोहराई गई। कर्मचारियों की छुट्टी की समस्या ,काम का बोझ कम कर्मचारियों पर अत्यधिक डालना, रात्रि भत्ते का भुगतान नहीं होना, समय पर अनौपचारिक एवं कॉलोनी केयर कमेटी की बैठक करवाना आदि मुद्दों पर यूनियन पदाधिकारी ने सहायक मंडल अभियंता से जवाब -तलब किया। इस बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, गया शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, शाखा सचिव मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, अवधेश कुमार संयुक्त सचिव, उत्तम कुमार सहायक सचिव, राजन कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे ।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: February 2, 2024