मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

आ गई एकबार फिर जनता की बारी, अपने निर्वाचन क्षेत्र में वार्ड पार्षद के लिए करें इसकी तैयारी

On: Monday, January 8, 2024 11:02 AM

देवब्रत मंडल

गया नगर निगम चुनाव 2022 के एक साल पूरे हो गए हैं। इस एक वर्ष (शपथ ग्रहण 2023 में हुआ था) में आपके क्षेत्र के पार्षद ने आपके मोहल्ले में कितना विकास कार्य किया या कौन कौन सी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करवाया। ये आपको जानने का अधिकार है। जहां तक योजनाओं के चयन से लेकर उसके क्रियान्वयन की बात करें तो इसकी सूची आप अपने वार्ड पार्षद से मांग सकते हैं और यदि ये नहीं बताते हैं या फिर सूची आपको नहीं मिलती है तो अब आपकी बारी आ गई है कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में विकास संबंधित योजनाओं की सूची तैयार करें और उसे आपके वार्ड में आयोजित होने जा रहे वार्ड सभा की बैठक में रखें। जहां आपके क्षेत्र के वार्ड पार्षद और निगम के कर्मचारी भी रहेंगे।

इसके बाद आपकी योजनाओं की समीक्षा सरकार करेगी। क्योंकि सरकार के निर्देश पर ही वार्ड सभा की बैठक हो रही है। इसके बाद सरकार किस किस योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करती है और नगर निगम के आयुक्त को क्या निर्देश प्राप्त होता है। उसे वार्ड पार्षदों के समक्ष निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति की बैठक में रखा जाएगा। क्या निर्णय होता है, उस पर विचार विमर्श के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में शामिल करते हुए उसे पारित किया जा सकता है।

सरकार के निर्देश पर गया नगर निगम के आयुक्त भाप्रसे अभिलाषा शर्मा ने बजट की तैयारी के आलोक में वार्ड सभा की बैठक का कार्यक्रम तय किया है। वार्ड सभा की बैठक वैसे तो 08 जनवरी से वार्ड नं 01 और 02 में शुरू हो गई है लेकिन इसके बाद 09 जनवरी को वार्ड नंबर 03 और 04 में होगी। इसके बाद 10 जनवरी को वार्ड 05 और 06, 11 जनवरी को 07 और 08 नंबर में वार्ड सभा की बैठक होगी। इसके बाद किस किस वार्ड में कब कब सभा होगी। इस खबर के साथ दी गई सूची को देखें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
हाजीपुर में रेलवे इंजीनियर पर CBI की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर आलोक कुमार की मेज से करीब 1 करोड़ कैश के बंडल बरामद, कई अफसर हिरासत में | कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान |