मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में पिंडदानी श्रद्धालुओं से फीडबैक: छात्रों ने किया सर्वेक्षण, अधिकांश तीर्थयात्री सुविधाओं से संतुष्ट

On: Sunday, September 22, 2024 4:35 PM

गया: रविवार को गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में गया जिला प्रशासन द्वारा पिंडदानी श्रद्धालुओं से फीडबैक लेने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने तीर्थयात्रियों से फीडबैक एकत्रित करने के अपने अनुभव साझा किए।

फीडबैक के आधार पर अधिकतर श्रद्धालु बिहार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नजर आए। विशेष रूप से, फल्गु नदी में जल की उपलब्धता और गांधी मैदान में स्थापित टेंट सिटी की व्यवस्था को तीर्थयात्रियों ने सराहा। प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और अन्य संगठनों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की भी तीर्थयात्रियों ने प्रशंसा की।

हालांकि, कुछ तीर्थयात्रियों ने ट्रैफिक जाम और कुछ स्थानों पर गंदगी की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने साफ-सफाई को बेहतर बनाने के लिए जनभागीदारी बढ़ाने का सुझाव दिया।

फीडबैक सर्वेक्षण का नेतृत्व कर रहे अविनाश कुमार पांडे ने बताया कि इस सर्वेक्षण में छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव छात्रों की व्यक्तिगत और पेशेवर क्षमताओं में भी अभिवृद्धि कर रहा है।

यह कार्यक्रम ग्लेंट इंडिया के संयोजन में आयोजित किया गया, जिसमें सुहानी, अदिति, सुजल, वैभव, श्रेया, अंकित, राहुल, सुशील, आकाश, मोहित, शुभम, करीना, समीक्षा, और तन्वी समेत अन्य छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गया में पितृपक्ष महासंगम के दौरान विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं से फीडबैक लेने का यह प्रयास जिला प्रशासन के लिए श्रद्धालुओं की संतुष्टि को मापने और आगामी आयोजनों को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |