मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बेलागंज का वीर सपूत एजाज आलम अंसारी को नम आंखों से अंतिम विदाई, तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव

On: Sunday, September 22, 2024 1:28 PM

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

बेलागंज,गया: श्रीनगर में तैनात बीएसएफ जवान एजाज आलम अंसारी का पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम उनके पैतृक गांव बाजीतपुर पहुंचा। जैसे हीं तिरंगे में लिपटा उनका शरीर पटना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा गया सीमा पर पहुंचा, बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों के साथ तिरंगा लेकर उनकी अगवानी के लिए उपस्थित हुए। ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘एजाज आलम अमर रहे’ के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

रविवार की दोपहर बेलागंज के पड़ाव मैदान में भारी संख्या में बीएसएफ और जिला पुलिस के अधिकारी, जवान और ग्रामीणों की मौजूदगी में जनाजे की नमाज अदा की गई। बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने अपने साथी को अंतिम सलामी दी, वहीं जनसमूह ने इस सपूत को खोने के दुख के साथ-साथ गर्व की अनुभूति की।

जनाजे में एएसपी जावेद अनवर अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार, स्थानीय बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। राजनीतिक हस्तियों में निवर्तमान विधायक सह जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद नेता विश्वनाथ प्रसाद यादव, जदयू नेता चंदन कुमार यादव, मो. जाहिद हुसैन, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव और पूर्व मुखिया सुरेश यादव भी मौजूद थे।

प्रशासनिक और धार्मिक औपचारिकताओं के बाद, जवान के पार्थिव शरीर को बाजीतपुर स्थित कब्रिस्तान में पूरे ससम्मान के साथ दफनाया गया। इस क्षण ने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और वीरता की भावना को और भी प्रबल कर दिया, जहां लोग अपने वीर सपूत की शहादत पर गर्व कर रहे थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |