बेलागंज। बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्रों में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बेलागंज थाना क्षेत्र के फल्गु नदी घाटों पर बड़ी छापेमारी की। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
फल्गु नदी के दलेलचक-तेल बिगहा घाट पर कार्रवाई
विधि-व्यवस्था डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस और खनन विभाग की टीम ने दलेलचक और तेल बिगहा के बीच स्थित फल्गु नदी के घाट पर अचानक दबिश दी। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। मौके से पुलिस ने भीखाचक गांव निवासी विजय यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे।
राजस्व को भारी नुकसान, 51 लाख से अधिक का जुर्माना
खनन विभाग ने इस अवैध गतिविधि से सरकारी राजस्व को होने वाली क्षति का विस्तृत आकलन किया है।
- अवैध खनन की मात्रा: 48,120 घन फीट
- जुर्माना राशि: ₹51,24,780 (इक्यावन लाख चौबीस हजार सात सौ अस्सी रुपये)
50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
खान निरीक्षक नवीन कुमार के लिखित आवेदन पर बेलागंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में 30 नामजद आरोपियों को चिन्हित किया गया है। साथ ही 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले और राजस्व की चोरी करने वाले बालू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में फल्गु और अन्य नदी क्षेत्रों में गश्त और छापेमारी अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस रिपोर्ट के लिए सोशल मीडिया (फेसबुक/एक्स) के हिसाब से कोई आकर्षक कैप्शन भी तैयार करूँ?
प्रशासन का कड़ा रुख
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नदियों के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले और राजस्व की चोरी करने वाले बालू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में फल्गु और अन्य नदी क्षेत्रों में गश्त और छापेमारी अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा।





