मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बौद्ध महोत्सव 2026 की तैयारी तेज, डीएम शशांक शुभंकर ने कालचक्र मैदान व बोधगया व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

On: Friday, January 2, 2026 4:10 PM

ज़िला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर ने बौद्ध महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर कालचक्र मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया तथा इसके उपरांत बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (BTMC) के सभाकक्ष में संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बौद्ध महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय रूप में किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कालचक्र मैदान में प्रवेश-निकास व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने वीवीआईपी, वीआईपी, भिक्षु (मोंक), मीडिया, महिला दीर्घा एवं आम दर्शक दीर्घा के लिए अलग-अलग गेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक बोधगया एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को स्पष्ट गेट-वार प्रवेश योजना अभी से तैयार करने को कहा गया।

डीएम ने निर्देश दिया कि बौद्ध महोत्सव के अवसर पर कालचक्र मैदान एवं महाबोधि मंदिर के आसपास पर्याप्त शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को बोधगया क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था रखने तथा दोमुहान से महाबोधि मंदिर और चिल्ड्रन पार्क से वर्मा मोड़ तक आकर्षक प्रकाश सज्जा कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने होटल संचालकों के साथ बैठक कर उनके होटलों के बाहर भी सजावटी लाइटिंग लगाने को कहा, ताकि संपूर्ण बोधगया भव्य एवं आकर्षक रूप में नजर आए।

यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने निर्देश दिया कि वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थलों को पहले ही चिन्हित कर लिया जाए, जिससे महोत्सव के दौरान आवागमन सुगम बना रहे। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बौद्ध महोत्सव के अवसर पर कालचक्र मैदान में ग्राम श्री मेला एवं व्यंजन मेला भी लगाया जाएगा, जिसके अंतर्गत ग्राम श्री मेला के लगभग 40 तथा व्यंजन मेला के 15 से 20 स्टॉल लगाए जाने की संभावना है।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने कोषांगवार पदाधिकारियों के साथ बौद्ध महोत्सव की तैयारियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी कोषांग प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक कर आवंटित कार्यों का स्पष्ट वर्क प्लान तैयार कर समयबद्ध रूप से कार्य संपादन सुनिश्चित करें।

डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि पितृपक्ष मेला और बौद्ध महोत्सव ही गया जिले की वैश्विक पहचान हैं। बौद्ध महोत्सव के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं, जिनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। कालचक्र मैदान में प्रभावी क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो और कहीं भी डार्क स्पॉट न रहे।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने तीन पालियों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी को रूट डायवर्जन, ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था का समुचित आकलन कर ड्रॉप गेट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कालचक्र मैदान एवं बोधगया के प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया।

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि कालचक्र मैदान में कुल 14 गेट हैं और किसी भी गेट के पास ठेला या खुमचा नहीं लगने दिया जाएगा, ताकि दर्शकों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में BTMC सचिव, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया सहित सभी संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया-पटना NH-22 पर भीषण सड़क हादसा: घने कोहरे के कारण दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत, चालक गंभीर | बेलागंज NH सड़क पर बिखरा बालू दे रहा बड़े हादसे को न्योता, पुलिस और NHAI की चुप्पी से जनता में आक्रोश | गया की इस महिला मुखिया ने किया बड़ा काम, स्मार्ट मीटर लगाकर दिया बड़ा संदेश | भीषण ठंड में सहारा बना ‘कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच’, गया में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित | सरकारी जमीन पर अवैध जमाबंदी का खेल: गया जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने गुरुआ CO पर लगाया ₹5000 का जुर्माना | ब्रेकिंग न्यूज: गया सिविल कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने कराया तत्काल खाली | “भगत सिंह को फांसी नहीं लिखी, अपना इस्तीफा लिख दिया!” – वो मुस्लिम जज जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी | शेरघाटी दोहरा हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंध बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार | PM किसान योजना से जुड़ी अहम खबर: गया में किसान रजिस्ट्रेशन अभियान तेज, 311 कैम्पों के जरिए हो रहा पंजीकरण | RailOne ऐप यूज़ करने वालों के लिए खुशखबरी, अनारक्षित टिकट पर मिलेगा 3% डिस्काउंट |