बेलागंज में बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक बार फिर बेलागंज थाना से महज करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 48 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित रूबी देवी, जो आलम बिगहा गांव निवासी संजय पासवान की पत्नी हैं, ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए बैंक से लोन के रूप में प्राप्त 48 हजार रुपये भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से निकालकर अपने पति संग किसान भवन की ओर जा रही थीं। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश अचानक आए और उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।
महिला के अनुसार, “मैं लगातार चिल्लाती रही, लेकिन आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की, और देखते ही देखते वे पैसा लेकर फरार हो गए।”
घटना के बाद रूबी देवी ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना के बेहद नजदीक हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त कमजोर होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने बेलागंज में बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।






