मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट

On: Tuesday, December 2, 2025 4:17 PM

बेलागंज में बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक बार फिर बेलागंज थाना से महज करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 48 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित रूबी देवी, जो आलम बिगहा गांव निवासी संजय पासवान की पत्नी हैं, ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के खर्च के लिए बैंक से लोन के रूप में प्राप्त 48 हजार रुपये भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से निकालकर अपने पति संग किसान भवन की ओर जा रही थीं। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश अचानक आए और उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।

महिला के अनुसार, “मैं लगातार चिल्लाती रही, लेकिन आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की, और देखते ही देखते वे पैसा लेकर फरार हो गए।”

घटना के बाद रूबी देवी ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना के बेहद नजदीक हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त कमजोर होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने बेलागंज में बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक |