मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

On: Tuesday, December 2, 2025 3:43 PM

कोंच में छह माह की विवाहित की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

कोंच। थाना क्षेत्र के प्रधाना गांव में मंगलवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका प्रशंसा कुमारी उर्फ राधा (उम्र 21 वर्ष), मूल निवासी हथियारा, देवकुंड (औरंगाबाद), की शादी प्रधाना गांव निवासी उमेश साहू के पुत्र अनुराग साव से इसी वर्ष 8 अप्रैल को हुई थी।

परिजनों ने बताया कि प्रशंसा की शादी को मात्र छह माह हुए थे। मृतका के भाई विवेक कुमार के अनुसार, उसकी बहन फोन पर अक्सर दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने की बात बताती थी। उन्होंने दावा किया कि सोमवार रात भी प्रशंसा ने फोन कर अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था, “यदि जल्दी नहीं आए तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।”

परिजनों ने बताया कि जब वे मंगलवार सुबह बहन के घर पहुंचे तो प्रशंसा फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर दहेज उत्पीड़न और संदिग्ध मौत से जुड़े बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |