कोंच में छह माह की विवाहित की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
कोंच। थाना क्षेत्र के प्रधाना गांव में मंगलवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका प्रशंसा कुमारी उर्फ राधा (उम्र 21 वर्ष), मूल निवासी हथियारा, देवकुंड (औरंगाबाद), की शादी प्रधाना गांव निवासी उमेश साहू के पुत्र अनुराग साव से इसी वर्ष 8 अप्रैल को हुई थी।
परिजनों ने बताया कि प्रशंसा की शादी को मात्र छह माह हुए थे। मृतका के भाई विवेक कुमार के अनुसार, उसकी बहन फोन पर अक्सर दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने की बात बताती थी। उन्होंने दावा किया कि सोमवार रात भी प्रशंसा ने फोन कर अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था, “यदि जल्दी नहीं आए तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।”
परिजनों ने बताया कि जब वे मंगलवार सुबह बहन के घर पहुंचे तो प्रशंसा फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर दहेज उत्पीड़न और संदिग्ध मौत से जुड़े बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






