मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

On: Tuesday, December 2, 2025 3:43 PM

कोंच में छह माह की विवाहित की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

कोंच। थाना क्षेत्र के प्रधाना गांव में मंगलवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका प्रशंसा कुमारी उर्फ राधा (उम्र 21 वर्ष), मूल निवासी हथियारा, देवकुंड (औरंगाबाद), की शादी प्रधाना गांव निवासी उमेश साहू के पुत्र अनुराग साव से इसी वर्ष 8 अप्रैल को हुई थी।

परिजनों ने बताया कि प्रशंसा की शादी को मात्र छह माह हुए थे। मृतका के भाई विवेक कुमार के अनुसार, उसकी बहन फोन पर अक्सर दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने की बात बताती थी। उन्होंने दावा किया कि सोमवार रात भी प्रशंसा ने फोन कर अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था, “यदि जल्दी नहीं आए तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।”

परिजनों ने बताया कि जब वे मंगलवार सुबह बहन के घर पहुंचे तो प्रशंसा फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर दहेज उत्पीड़न और संदिग्ध मौत से जुड़े बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक |