टिकारी संवाददाता: भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत बाला बिगहा ग्राम की रहने वाली दिव्य ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर अपने क्षेत्र व माता पिता का मान बढ़ाया है। साथ ही महिला सशक्तिकरण का सराहनीय उदाहरण पेश की है। भारत सरकार द्वारा पिछले दिनों आयोजित अंतर मंत्रालय व्हीलचेयर टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। जिसमे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में बतौर सीनियर नर्सिंग आफिसर के रूप में कार्यरत दिव्य ज्योति ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जहां दिव्य ज्योति ने अपने दृढ़ संकल्प, मजबूत मानसिकता और खेल के प्रति समर्पण के बल पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न केवल मैचों में बेहतरीन तकनीक प्रदर्शित की, बल्कि कठिन मुकाबलों में धैर्य और आत्मविश्वास का परिचय भी दिया। उनके उत्कृष्ट खेल कौशल व अदम्य जिजीविषा ने प्रतियोगिता में सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में दिव्य ज्योति को रजत पदक से सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद दिव्य ज्योति ने कहा कि यह उपलब्धि पुलिस विभाग में एसआई से सेवानिवृत्त डा. कांति कुमारी, पिता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक पुलिंद्र और पति कुंदन कुमार के प्रेरणास्रोत के कारण हासिल हुई है। यह पदक मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है और आगे भी देश का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी। दिव्य ज्योति की सफलता ने कई दिव्यांग खिलाड़ियों को नई प्रेरणा दी है।






