बेलागंज: राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर की गई देर रात वाहन जांच के दौरान बेलागंज थाना पुलिस ने एक स्विफ्ट डिज़ायर कार से देशी पिस्तौल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के अनुसार, मंगलवार की देर रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने महाबोधि कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्विफ्ट डिज़ायर (HP 06 A – 6182) को संदिग्ध स्थिति में देखा। जांच के दौरान वाहन के अंदर से एक देशी पिस्तौल मिला।
वाहन चालक से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया। बाद में उसने अपनी पहचान गया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनौत निवासी विकास कुमार, पिता प्रमोद कुमार, उम्र 36 वर्ष, के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक आईटीबीपी (ITBP) में कार्यरत है और किसी वैवाहिक समारोह से लौट रहा था।
हथियार की बरामदगी और लाइसेंस संबंधी स्पष्ट जानकारी न मिलने के कारण पुलिस ने वाहन और पिस्तौल को जब्त करते हुए विकास कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है कि हथियार वाहन में कैसे पहुंचा और क्या इसके पीछे कोई अन्य कारण या संदिग्ध गतिविधि जुड़ी हुई है।





