रिपोर्ट: महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच। प्रखंड के खजुरी पंचायत में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रविवार को एक सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुखिया प्रतिनिधि पिंटू विश्वकर्मा ने कोंच प्रखंड के सभी सक्रिय पत्रकारों को अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े कई पत्रकार शामिल हुए। सम्मान समारोह के दौरान पिंटू विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, उनकी निष्पक्षता और ईमानदार रिपोर्टिंग ही लोकतंत्र की असली ताकत है। उन्होंने मुखिया रेणु शर्मा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों का समन्वय समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाता है।
उन्होंने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अब तक के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में पत्रकार नीरज कुमार अंबष्ट, डी.के. यादव, श्रीनिवास कुमार, दीपक कुमार, नागेंद्र कुमार राही, नौलेश द्विवेदी, जितेंद्र मिश्रा और रामाश्रय यादव सहित कई पत्रकारों की उपस्थिति रही। सम्मान समारोह से स्थानीय पत्रकारों में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखा गया।






