मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेलकर्मियों के लिए बड़ी राहत : बिहार-झारखंड की मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब रेलवे कॉलोनियों में भी मिलेगा – मिथलेश कुमार

On: Friday, October 24, 2025 5:38 PM

गया। पूर्व मध्य रेल (ECR) के अंतर्गत आने वाले रेलकर्मियों और अधिकारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब बिहार और झारखंड सरकार की ओर से लागू की गई मुफ्त बिजली योजनाओं का लाभ रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले कर्मियों को भी मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

एआईआरएफ से संबद्ध ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECRKU) की सक्रिय पहल के बाद रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। यूनियन के महामंत्री एवं एआईआरएफ के उपाध्यक्ष एस.एन.पी. श्रीवास्तव ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक, हाजीपुर को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि—
बिहार में रहने वाले रेलकर्मियों को राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना और झारखंड में रहने वाले रेलकर्मियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ दिया जाए।

“रेलकर्मी देश की जीवनरेखा चलाने में दिन-रात मेहनत करते हैं। उनके परिवारों को इस योजना का लाभ मिलना न्यायसंगत और आवश्यक है।”
मिथलेश कुमार, एआईआरएफ नेता

यूनियन ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारी भी उन्हीं राज्यों के नागरिक हैं, जहां ये कॉलोनियां स्थित हैं। ऐसे में उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित रखना उचित नहीं है।

श्रीवास्तव ने कहा कि रेलकर्मी भी अपने परिवारों सहित राज्य के नागरिक हैं और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त होता है, इसलिए बिजली योजना में किसी तरह का भेदभाव अनुचित है।

यूनियन की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए, महाप्रबंधक (कार्मिक) कार्यालय, हाजीपुर ने प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता, पूर्व मध्य रेल को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है, ताकि रेलकर्मियों को शीघ्र लाभ मिल सके।

इस संबंध में ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ नेता मिथलेश कुमार ने बताया कि यूनियन लगातार रेलकर्मियों के हित में कार्य कर रही है। उनकी निरंतर पहल और प्रयासों के परिणामस्वरूप अब यह उम्मीद की जा रही है कि रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले हजारों परिवारों को जल्द ही राज्य सरकार की मुफ्त बिजली योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |