गया जिले के मानपुर के शादीपुर गांव के पास आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फल्गु नदी के पूर्वी तट पर 17 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है, जो नवादा गांव, पंचायत ननौक, थाना बुनियादगंज का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक, विक्रम भैंस चराने निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे उसका शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। कोई इसे डूबने से मौत बता रहा है तो कुछ लोगों का दावा है कि युवक की हत्या कर शव नदी किनारे फेंका गया।

घटना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सड़क जाम के कारण आवागमन ठप है और पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।