मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पितृपक्ष मेला के लिए गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां

On: Wednesday, September 3, 2025 6:03 PM

✍️ देवब्रत मंडल

गया। पितृपक्ष मेला के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के गया पहुंचने की संभावना को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना स्वयं गया जंक्शन पहुंचे और स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने साफ तौर पर कहा कि इस बार यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

डीआरएम के निर्देश पर इस बार गया स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं, भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से बाहर निकलने में मदद के लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग की जाएगी और प्रमुख स्थानों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश वाले साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन पूरी तरह सजग है। स्टेशन परिसर को पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी में लाया जाएगा, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां स्टेशन पर तैनात रहेंगी, जो आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेंगी। रेलवे ने कहा है कि इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी रेलवे प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं। स्टेशन परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, स्टेशन पर लाइट, पंखे और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत और देखरेख का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है। यात्रियों को सूचना देने के लिए हेल्प डेस्क और अनाउंसमेंट सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है।

ऑटो संचालन को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि ऑटो चालक केवल निर्धारित ऑटो स्टैंड पर ही खड़े रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर ऑटो को जब्त भी किया जाएगा। इसके अलावा, ऑटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे यात्रियों से निर्धारित दर से ही किराया वसूलें, ताकि श्रद्धालुओं का आर्थिक शोषण न हो।

रेलवे प्रशासन का मानना है कि इन सभी तैयारियों से पितृपक्ष मेला के दौरान गया रेलवे स्टेशन पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक माहौल मिलेगा। डीआरएम उदय सिंह मीना ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की हर जरूरत का ध्यान रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
मकान मालिक और किरायेदार बाहर, चोरों ने 10 लाख का माल उड़ा दिया | तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, चालक अस्पताल में भर्ती | कुंदन हत्याकांड: मां की आंखों के सामने बेटे को गोलियों से भूना गया, तीन साल बाद भी कातिल खुलेआम घूम रहे हैं | बिहार लेनिन के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प | मेंटेनेंस कार्य को लेकर 6 घंटे का शहर में होगा पावर कट | शिक्षक दिवस पर ज्ञान भारती के बच्चों का मनमोहक कार्यक्रम | पंचानपुर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का शानदार आयोजन, जुलूस में उमड़ा जनसैलाब | टिकारी बस स्टैंड की सैरात बंदोबस्ती 28.83 लाख रुपये में अभिषेक कुमार के नाम | बिहार बंद का टिकारी में मिलाजुला असर, विपक्ष ने कहा फ्लाप शो | NIRF Ranking 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार देश के टॉप 200 संस्थानों में शामिल, लॉ विभाग 23वें और फार्मेसी 63वें स्थान पर |