टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर ग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मामले में नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद निवासी रामबच्चन चौहान की पत्नी जीरा देवी ने अलीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री सोनी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व रूपसपुर ग्राम निवासी सस्तानन्द नोनिया के पुत्र सोनू नोनिया से हुई थी।
जीरा देवी के अनुसार, मंगलवार को उनकी दूसरी बेटी ने सूचना दी कि सोनी के साथ ससुराल पक्ष के लोगों की कहासुनी हुई, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया। मायके पक्ष के लोग जब रूपसपुर पहुंचे, तब तक साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया गया था।
अलीपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर पति सोनू नोनिया और सास मूंगिया देवी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।