गया जिले के आंती थाना क्षेत्र से गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां झाड़-फूंक के बहाने एक महिला को घर बुलाकर पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को अपने घर से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया। महिला का सिर पत्थर से कुचल दिया गया था।
मृतका की बेटी ने पुलिस को बताया कि आरोपी संजय कुमार चौधरी ने पहले उसे भी अपने घर आने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गई। उसकी मां अकेले ही वहां गई थी। वहीं आरोपी नशे की हालत में था। बेटी ने बताया कि आरोपी ने पहले उसकी मां के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और बेटी से कहा कि “तुम्हारी मां बुला रही है”। जब बेटी अपनी दादी को लेकर वहां पहुंची तो घर से थोड़ी दूरी पर शव पड़ा मिला। इस पर जब उन्होंने आरोपी से सवाल किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी और दादी का सिर फोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और एसआई मीरा कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: महताब अंसारी