मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर बाजार में महिला का थैला काटकर 70 हजार रुपये उड़ा ले गए उचक्के

On: Thursday, August 28, 2025 12:23 PM

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मुख्य बाजार स्थित झंडा चौक के समीप सोमवार को एक महिला को उचक्कों ने निशाना बनाते हुए उसके थैले से 70 हजार रुपये उड़ा लिए।

पीड़िता की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोवरदाहा गांव निवासी रंजन देवी, पति संजय कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक, जम्हेता शाखा से 70 हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान भीड़भाड़ वाले झंडा चौक के पास उचक्कों ने उनके थैले को ब्लेड से काट दिया और उसमें रखा नगद रकम गायब कर दिया।

रंजन देवी ने बताया कि थैले में रुपये के साथ-साथ पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और उनकी पुत्री निभा कुमारी से संबंधित दस्तावेज भी रखे हुए थे, जो चोरी हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |