मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सीपीएम का एलान: बिहार की 243 सीटों पर महागठबंधन के लिए सक्रियता से करेगा कार्य

On: Wednesday, August 20, 2025 3:31 PM

✍️ देवब्रत मंडल

गया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की गया जिला कमिटी की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड रविन्द्र सिंह ने की। इस दौरान पार्टी ने घोषणा की कि गया समेत पूरे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के पक्ष में सक्रिय रूप से कार्य किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि गया जिले के महादलितों, गरीबों और भूमिहीन महिलाओं को सीलिंग वाली जमीन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखा जाएगा।

बैठक में जिला सचिव पारस नाथ सिंह, वरिष्ठ नेता रामखेलावन दास, अजय बर्मा, रामवृक्ष दास, कारू पासवान, अरविंद सिंह, कपिल देव, सत्येंद्र सिंह, जयवर्धन कुमार, कुन्ती देवी, इंतियाज अहमद, शमीम अहमद सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं गया जिला प्रभारी रामपरी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग द्वारा संचालित मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया आम जनता के अधिकारों पर हमला है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत करीब 65 लाख गरीब, अल्पसंख्यक और महिला मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। सीपीएम नेता ने कहा कि इसके खिलाफ पार्टी देशव्यापी आंदोलन चला रही है और मोदी सरकार को यह निर्णय वापस लेने के लिए मजबूर किया जाएगा।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि इंडिया गठबंधन द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई जा रही ‘वोट अधिकार यात्रा’ को बिहार में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। नेताओं ने कहा कि सभाओं में लाखों की उपस्थिति इस बात का संकेत है कि इस बार बिहार की जनता नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर कर महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |