मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर के वैजदा गांव में वर्तमान विधायक कुमार सर्वजीत के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, कीचड़ भरी सड़क पर धान रोपाई कर जताया विरोध

On: Sunday, August 10, 2025 4:05 PM
सड़क पर धान रोपते बैजदा गांव की महिलाएं

फतेहपुर: गया जिला के फतेहपुर प्रखंड के बारा पंचायत अंतर्गत वैजदा गांव में बुनियादी ढांचे की अनदेखी ने जनाक्रोश का रूप ले लिया है। दशकों से पक्की सड़क से वंचित ग्रामीणों ने इस बार विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सैकड़ों महिला-पुरुष एकजुट होकर कीचड़ में तब्दील सड़क पर धान की रोपाई करने उतर गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी – “रोड नहीं तो वोट नहीं।”

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल जाती है, जिससे आवागमन नामुमकिन हो जाता है। खेत तक पहुंचना, बच्चों को स्कूल भेजना और बीमारों को अस्पताल ले जाना गंभीर चुनौती बन जाता है। इस बार नाराज ग्रामीणों ने तय किया कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर ऐसा विरोध दर्ज कराया जाए, जिसे नजरअंदाज करना किसी के लिए संभव न हो।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने वर्तमान विधायक कुमार सर्वजीत पासवान के खिलाफ जमकर नारे लगाए। उनका आरोप है कि विधायक बार-बार अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के पक्कीकरण का दावा करते हैं, लेकिन वैजदा गांव अब भी विकास से कोसों दूर है।

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इसी कच्ची और कीचड़ भरी सड़क पर गुजार दी, लेकिन अब नई पीढ़ी के लिए वे चुप नहीं बैठेंगे। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर आगामी चुनाव से पहले सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ, तो पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा।

यह विरोध अब पूरे बोधगया विधानसभा में चर्चा का विषय बन गया है, और क्षेत्र की सियासत में हलचल मचा दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |