देवब्रत मंडल

गया। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ पोस्ट गया ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
प्लेटफार्म पर संदिग्ध गतिविधि देख हरकत में आई आरपीएफ
मंगलवार सुबह 8:35 बजे, आरपीएफ मानपुर की टीम गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक पुलिस बल को देखकर घबराने लगा और तेजी से प्लेटफार्म के दिल्ली छोर की ओर बढ़ने लगा। संदिग्ध हरकतों को देखते हुए आरपीएफ जवानों ने उसे रोककर पूछताछ की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शंकर चौधरी (28 वर्ष), पिता प्रभु चौधरी, निवासी मई, थाना नीमचक बथानी, जिला गया के रूप में हुई। जब आरपीएफ ने उसके पिट्ठू बैग की जांच की तो उसमें 18 केन बियर (प्रत्येक 500 मिलीलीटर) और 375 मिलीलीटर की एक बोतल देसी शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 9.375 लीटर अवैध शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,620 है।
आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज
आरपीएफ ने मौके पर ही अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे जीआरपी थाना, गया को सौंप दिया गया, जहां आरपीएफ ओपी मानपुर के उपनिरीक्षक राज किशोर सिंह द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 61/2025 दर्ज किया गया। मामला बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत पंजीकृत किया गया है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन सतर्क के तहत ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि रेलवे स्टेशन को अपराध मुक्त बनाया जा सके।