मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन: 63 पदों पर होगी भर्ती

On: Wednesday, January 22, 2025 1:47 PM

गया: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 24 जनवरी 2025 को गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित नियोजनालय (सरकारी आईटीआई के बगल में) में आयोजित होगा।

शिविर में डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड, वी-मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, पैंटालून्स और जूडियो जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। पदों में डिलीवरी बॉय, लास्ट माइल एजेंट, सेल्स एसोसिएट सहित अन्य भूमिकाएं शामिल हैं।

भर्ती प्रक्रिया और योग्यता

भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक या MBA होनी चाहिए। रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस रोजगार शिविर में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ-साथ पीएफ, ईएसआईसी, और इंसेंटिव जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक शर्तें

नियोजन पदाधिकारी, सुश्री आकृति कुमारी ने बताया कि शिविर में गया जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 63 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए NCS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं।

शिविर की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह नि:शुल्क होंगी।

दिव्यांगजनों के लिए सुनहरा अवसर

यह रोजगार शिविर दिव्यांगजनों के लिए आत्मनिर्भर बनने और अपने कौशल का उपयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

नोट: इच्छुक अभ्यर्थी 24 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे नियोजनालय पहुंचें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची | गया जंक्शन के पास है एक्सीडेंट प्रोन एरिया, बाउंड्री को तोड़कर लोग कर रहे है आना जाना |