मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन: 63 पदों पर होगी भर्ती

On: Wednesday, January 22, 2025 1:47 PM

गया: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 24 जनवरी 2025 को गया-बोधगया रोड, केंदुई स्थित नियोजनालय (सरकारी आईटीआई के बगल में) में आयोजित होगा।

शिविर में डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड, वी-मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, पैंटालून्स और जूडियो जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। पदों में डिलीवरी बॉय, लास्ट माइल एजेंट, सेल्स एसोसिएट सहित अन्य भूमिकाएं शामिल हैं।

भर्ती प्रक्रिया और योग्यता

भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक या MBA होनी चाहिए। रोजगार शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस रोजगार शिविर में चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ-साथ पीएफ, ईएसआईसी, और इंसेंटिव जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक शर्तें

नियोजन पदाधिकारी, सुश्री आकृति कुमारी ने बताया कि शिविर में गया जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 63 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए NCS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं।

शिविर की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह नि:शुल्क होंगी।

दिव्यांगजनों के लिए सुनहरा अवसर

यह रोजगार शिविर दिव्यांगजनों के लिए आत्मनिर्भर बनने और अपने कौशल का उपयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

नोट: इच्छुक अभ्यर्थी 24 जनवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे नियोजनालय पहुंचें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |