मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

15 वर्षों से फरार नक्सली बिंदु यादव गिरफ्तार: पुलिस को मिली बड़ी सफलता

On: Tuesday, January 21, 2025 2:38 PM

इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के कालिदह पुल पर 15 वर्षों पूर्व पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूट की साजिश में फरार कुख्यात नक्सली बिंदु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में इमामगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन में नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव निवासी बिंदु यादव अपने घर आया हुआ है। एसएसपी के निर्देश और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में डुमरिया और छकरबंधा थानाध्यक्षों समेत पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने बरहा गांव में छापेमारी की। पुलिस को देख बिंदु यादव भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपनी पहचान बिंदु यादव के रूप में की।

डीएसपी ने बताया कि 12 फरवरी 2009 को डुमरिया थाना क्षेत्र के कालिदह पुल के पास नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर जवानों की हत्या और हथियार लूटने की साजिश रची थी। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में डुमरिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में बिंदु यादव को नामजद किया गया था। पुलिस ने बिंदु यादव से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान और सख्त होगा।

रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा,डुमरिया

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |