मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

27 बिहार बटालियन द्वारा आयोजित एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर 400 कैडेट्स हुए शामिल

On: Sunday, January 19, 2025 3:15 PM

देवब्रत मंडल

गया के 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में रविवार को “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमर सुधीर पारकर और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान की देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ। इस परीक्षा में कुल 450 कैडेट्स में से 375 कैडेट्स शामिल हुए। परीक्षा के लिए गया में तीन केंद्र बनाए गए थे—डीएवी स्कूल (मेडिकल), एसवीएम हाई स्कूल (गुरारू), और एसआर रामानुग्रह उच्च विद्यालय (वजीरगंज)।

कर्नल पारकर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। लिखित परीक्षा के तीन घंटे के बाद प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षाओं का आयोजन हुआ, जिसमें ड्रिल, फिजिकल टेस्ट, मैप रीडिंग, एफसी, बीसी, और हथियार संचालन से जुड़े सवाल शामिल थे। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स को सेना भर्ती में जनरल ड्यूटी के लिए पांच अंक का ग्रेस मिलेगा। परीक्षा में उन्हीं कैडेट्स को शामिल होने की अनुमति दी गई, जिन्होंने कम से कम 75 प्रतिशत परेड और कक्षाओं में भाग लिया था।

परीक्षा केंद्र और शामिल कैडेट्स

डीएवी स्कूल (मेडिकल):
यहां डीएवी पब्लिक स्कूल, +2 जिला स्कूल गया, महावीर इंटर स्कूल, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय गया और गया हाई स्कूल के कुल 190 कैडेट्स परीक्षा में शामिल हुए।

एसवीएम हाई स्कूल (गुरारू):
समता हाई स्कूल गुरारू, राज इंटर टेकारी, और अशोक हाई स्कूल के कैडेट्स ने परीक्षा दी।

एसआर रामानुग्रह उच्च विद्यालय (वजीरगंज):
यहां ए.के. हाई स्कूल के कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

परीक्षा आयोजन में एनसीसी के कई अधिकारी और स्टाफ शामिल हुए, जिनमें सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा, यूसुफ कुमार, सूबेदार अभिरंजन, ट्रेनिंग जेसीओ संजय कुमार यादव, नायक सूबेदार भूपेंद्र कुमार, पदम मगर, बीएचएम राजेंद्र, हवलदार राजेंद्र, रमेश, आरके रंजन, दीपक, आरके आले, वाईके यादव, गुड्डू, दीपू, प्रमोद, ट्रेनिंग क्लर्क लक्ष्मण कुमार और मंटू कुमार समेत अन्य असैनिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोंच में पत्रकारिता दिवस पर सम्मान समारोह, पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके भेंट | ब्रेकिंग न्यूज | फतेहपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: रुई धुनने की मशीन में फंसकर युवक की मौके पर मौत | गया शहर में नौवीं बार जीत! डॉ. प्रेम कुमार ने रचा नया राजनीतिक अध्याय | कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती |