मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

27 बिहार बटालियन द्वारा आयोजित एनसीसी “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा में विभिन्न केंद्रों पर 400 कैडेट्स हुए शामिल

On: Sunday, January 19, 2025 3:15 PM

देवब्रत मंडल

गया के 27 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में रविवार को “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमर सुधीर पारकर और प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान की देखरेख में परीक्षा का संचालन हुआ। इस परीक्षा में कुल 450 कैडेट्स में से 375 कैडेट्स शामिल हुए। परीक्षा के लिए गया में तीन केंद्र बनाए गए थे—डीएवी स्कूल (मेडिकल), एसवीएम हाई स्कूल (गुरारू), और एसआर रामानुग्रह उच्च विद्यालय (वजीरगंज)।

कर्नल पारकर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। लिखित परीक्षा के तीन घंटे के बाद प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षाओं का आयोजन हुआ, जिसमें ड्रिल, फिजिकल टेस्ट, मैप रीडिंग, एफसी, बीसी, और हथियार संचालन से जुड़े सवाल शामिल थे। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स को सेना भर्ती में जनरल ड्यूटी के लिए पांच अंक का ग्रेस मिलेगा। परीक्षा में उन्हीं कैडेट्स को शामिल होने की अनुमति दी गई, जिन्होंने कम से कम 75 प्रतिशत परेड और कक्षाओं में भाग लिया था।

परीक्षा केंद्र और शामिल कैडेट्स

डीएवी स्कूल (मेडिकल):
यहां डीएवी पब्लिक स्कूल, +2 जिला स्कूल गया, महावीर इंटर स्कूल, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय गया और गया हाई स्कूल के कुल 190 कैडेट्स परीक्षा में शामिल हुए।

एसवीएम हाई स्कूल (गुरारू):
समता हाई स्कूल गुरारू, राज इंटर टेकारी, और अशोक हाई स्कूल के कैडेट्स ने परीक्षा दी।

एसआर रामानुग्रह उच्च विद्यालय (वजीरगंज):
यहां ए.के. हाई स्कूल के कैडेट्स ने हिस्सा लिया।

परीक्षा आयोजन में एनसीसी के कई अधिकारी और स्टाफ शामिल हुए, जिनमें सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा, यूसुफ कुमार, सूबेदार अभिरंजन, ट्रेनिंग जेसीओ संजय कुमार यादव, नायक सूबेदार भूपेंद्र कुमार, पदम मगर, बीएचएम राजेंद्र, हवलदार राजेंद्र, रमेश, आरके रंजन, दीपक, आरके आले, वाईके यादव, गुड्डू, दीपू, प्रमोद, ट्रेनिंग क्लर्क लक्ष्मण कुमार और मंटू कुमार समेत अन्य असैनिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |