मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

पूर्व मध्य रेल की अधिग्रहित भूमि को एसडीएम ने कराया कब्जामुक्त

On: Thursday, January 16, 2025 5:00 PM

टिकारी संवाददाता: अनुमण्डल क्षेत्र से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की डेहरी आन सोन रेलखंड पर रेलवे द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा की जा रही विरोध को लेकर एसडीएम सुजीत कुमार ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की। साथ ही रेलवे के सभी एलसी का स्थल निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार उक्त रेलखंड के विभिन्न एलसी के समीप पहुंच पथ व आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु पूर्व में ही भूमि अधिग्रहित किया गया था। बावजूद ग्रामीणों द्वारा रेलवे की अर्जित भूमि पर निर्माण करने में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर रेलवे अमीन व अंचल अमीन से सभी एलसी के समीप अधिग्रहित किये गये भूमि का नापी कराई गई व अवरोध को दूर किया गया।

मालूम हो कि रेलवे द्वारा गुरारू प्रखण्ड के दौलतपुर, बरियामा, केरकी, डुमरा में निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं भारत माला परियोजना के तहत निर्मित होने वाली एक्सप्रेस वे को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बताया गया कि भू अर्जन की जाने वाली भूमि का भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया। लम्बित स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी, एनएचएआई के अधिकारी, एसडीएम सुजीत कुमार के अलावा, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, डीसीएलआर अमैत विक्रम बेनामी, टिकारी सीओ मयंक शेखर, कोंच सीओ मुकेश कुमार, कोंच थानाध्यक्ष धन्नजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |