मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

फतेहपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

On: Monday, December 23, 2024 2:02 PM

गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसा गया-रजौली रोड पर गोपी मोड़ के पास हुआ, जहां तरवां से कोलकाता की ओर जा रही रंजीत राज बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

घायलों की पहचान अनुज कुमार (20 वर्ष) और बिट्टू कुमार (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते गया रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही अनुज कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, बिट्टू कुमार का हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार होने की जानकारी मिलते ही सिरदला थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बस को जब्त कर लिया। फतेहपुर थाना पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वहीं अनुज कुमार की असामयिक मौत से परिवार सहित गांव में शोक की लहर फैल गई है और क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग | बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय | बिहार पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर गया में तैयारियां पूर्ण, 17 केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर | गया में अवैध बालू खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: 24 ट्रैक्टर जब्त, 1.33 करोड़ का जुर्माना, माफियाओं में हड़कंप | गया: नवजात मृत्यु दर पर स्वास्थ्य विभाग सख्त; लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर गिरेगी गाज |