टिकारी, संवाददाता: अलीपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात एक अपराधी को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को टाल दिया। इस संबंध में एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टिकारी से खुटवर की ओर एक युवक हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की सटीक कार्रवाई
सूचना के बाद अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और डिहुरा बाजार के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी में युवक के पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार युवक की पहचान खुटवर ग्राम निवासी अवधेश यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और अलीपुर थाना में उसके खिलाफ पूर्व से मामला दर्ज है।
पुलिस को मिले अहम सुराग
पुलिस पूछताछ में जितेंद्र ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे उसके आपराधिक नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब उसके संपर्कों और गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। फिलहाल, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।