मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में सांसदों को अपनी-अपनी ‘लाज’ रखने की चिंता

On: Tuesday, October 15, 2024 8:07 PM

देवब्रत मंडल

बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें दो गया जिले के इमामगंज (सुरक्षित) और बेलागंज(सामान्य) सीट हैं। यहां से विधायक रहे क्रमशः जीतनराम मांझी और डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव सांसद चुन लिए गए हैं। जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री बन गए और सुरेंद्र यादव विपक्ष में हैं। अब इन दोनों सांसदों को अपनी अपनी सीट की ‘लाज’ बचाने की चिंता है। कहने का अर्थ है कि पार्टी के हिसाब से दोनों को इन सीटों पर जीत दर्ज कराने की चिंता है।

उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है

बता दें कि इमामगंज सीट और बेलागंज सीट पर किसी दल या गठबंधन की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। चर्चा में वैसे कई के नाम हैं। एक साल के लिए ही सही लेकिन मुकाबला महत्वपूर्ण होगा। देखा जाए तो बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है। इन दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में जीतकर आने वाले विधायक का कार्यकाल करीब 12 महीने ही होगा। इसके बाद अगले साल होने वाले विस चुनाव में क्या होगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन मुकाबला महत्वपूर्ण होगा।

एक पर राजद तो दूसरे पर हम(से.) का कब्जा

इन दोनों विधानसभा सीट की बात करें तो एक पर राजद तो दुसरे पर हम(से.) का कब्जा रहा है। एक तरफ जीतनराम मांझी थे तो दूसरी तरफ डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव। अब इन दोनों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार घोषित किया जाना बाकी है।

जनसुराज की उपस्थिति से बिगड़ सकता है खेल

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व गया जिले के इन दो विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में जाने माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में आने की बात है। ऐसे में चुनाव काफी रोचक भी हो सकता है।

18 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किया जाएगा

निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है। 18 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 28 को नामांकन पत्रों की जांच और 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तारीख है। 13 नवंबर को वोटिंग होगा और परिणाम कहें या काउंटिंग 23 नवंबर को होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |