टिकारी संवाददाता: स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी में प्रतिरक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 9 वर्ष से 14 वर्ष के बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से बचाव हेतु टीका लगाया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के माध्यम से यूनिसेफ के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में उक्त उम्र सीमा के सभी बालिकाओं को प्रतिरक्षित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रतिरक्षण अभियान में विद्यालय के 98 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका दिया गया।

कार्यक्रम की सफलता हेतु अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त डा. आनन्द राज, एएनएम मोनी कुमारी, अंशु भारती, कविता कुमारी, विभा कुमारी, रूनी कुमार, डाटा आपरेटर राकेश कुमार एवं रविन्द्र कुमार प्रतिरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाध्यापक वर्मा ने बताया कि अभियान के पंद्रह दिन पूर्व सभी बालिकाओं का इस टीका के महत्व एवं आवश्यकता पर की जानकारी दी गयी थी। साथ ही सभी अभिभावकों से सहमति पत्र ली गयी थी।