मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रोजगार कैम्प में 33 अभ्यर्थियों का चयन, एसडीपीओ ने कैरियर प्रबंधन की दी जानकारी

On: Thursday, January 9, 2025 4:23 PM

टिकारी संवाददाता: श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के तत्वावधान में गुरुवार को टिकारी में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन)रजिया इदरीसी के नेतृत्व में अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस क्रम में एनएससी पोर्टल पर निबंधन करने, कैरियर प्रबंधन, रोजगार कैसे प्राप्त करें, आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के तरीके, दिव्यांग जनों के लिए रोजगार आदि की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा की गई। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे टूल किट, स्टडी किट, करियर इनफार्मेशन सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, करियर काउंसलिंग, रोजगार शिविर इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  इस कार्यक्रम में एक दिवसीय रोजगार कैंप का भी आयोजन किया गया।

जिसमें पीएम इंटरप्राइजेज, अहमदाबाद द्वारा 50 रिक्तियां अधिसूचित की गई थी। जिसमें कुल 152 अभ्यर्थियों ने बायोडाटा जमा किया तथा साक्षात्कार के पश्चात कैंप स्थल पर ही 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टिकारी पुलिस उपाधीक्षक सुशांत कुमार चंचल के द्वारा अभ्यर्थियों के साथ प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सवाल जबाव के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रेरित तथा मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के सफल बनाने में सिब्बल कुमार, आदित्य कुमार गौरव, देवेंद्र कुमार राय, मुकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
आदर्श मध्य विद्यालय के 98 बालिकाओं को कैंसर से बचाव का दिया गया टीका | गया में प्रधानाचार्य पर एमडीएम चावल से मजदूरी चुकाने का आरोप, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप | टिकारी में कल 6 घंटे बिजली रहेगी गुल | पंचानपुर बाजार बंद: मजदूर हत्या कांड पर आक्रोश, आरोपितों की गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग | पाठकों की कलम से: गया शहर विधानसभा में कांग्रेस-राजद या भाजपा… किसका होगा दबदबा? | गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, तीन घंटे ठप रहा परिचालन | भ्रष्टाचार और विकास की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, टिकारी में धरना प्रदर्शन | नदी पार करने के दौरान मां के सामने बेटी की डूबने से हो गई मौत | एक सप्ताह में तीसरी वारदात: टिकारी में दो घरों से लाखों की चोरी | केसपा में वीर सपूत रौशन कुमार की 5वीं शहादत दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |