टिकारी संवाददाता: श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के तत्वावधान में गुरुवार को टिकारी में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन)रजिया इदरीसी के नेतृत्व में अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस क्रम में एनएससी पोर्टल पर निबंधन करने, कैरियर प्रबंधन, रोजगार कैसे प्राप्त करें, आनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के तरीके, दिव्यांग जनों के लिए रोजगार आदि की जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा की गई। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे टूल किट, स्टडी किट, करियर इनफार्मेशन सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, करियर काउंसलिंग, रोजगार शिविर इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में एक दिवसीय रोजगार कैंप का भी आयोजन किया गया।
जिसमें पीएम इंटरप्राइजेज, अहमदाबाद द्वारा 50 रिक्तियां अधिसूचित की गई थी। जिसमें कुल 152 अभ्यर्थियों ने बायोडाटा जमा किया तथा साक्षात्कार के पश्चात कैंप स्थल पर ही 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टिकारी पुलिस उपाधीक्षक सुशांत कुमार चंचल के द्वारा अभ्यर्थियों के साथ प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सवाल जबाव के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रेरित तथा मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के सफल बनाने में सिब्बल कुमार, आदित्य कुमार गौरव, देवेंद्र कुमार राय, मुकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।