न्यूज शेयर करें

गया। पुलिस अनुमंडल अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र के नागोवार के जंगल से वांछित नक्सली को सीआरपीएफ 159 बटालियन एवं बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सीआरपीएफ 159 कैंप के सहायक कमांडेंट अर्पण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नागोवार के जंगल से नक्सली राजू भुईयां को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को लुटुआ थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया की नक्सली की पहचान एकरुपईवा गांव के रघुवर भुइयां के पुत्र राजू भुइयां के रूप में हुई है। गिरफ्तार नक्सली लुटुआ कांड संख्या 6/19 का अभियुक्त था। गिरफ्तार नक्सली पर 2019 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इस नक्सली की तलाश पुलिस को काफी अर्से से थी। गिरफ्तार नक्सली राजू भुइयां को कोर्ट में पेशी के बाद न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: November 15, 2023