
टिकारी संवाददाता: गया में मूर्ति विसर्जन को जा रहे युवकों के झुंड में घुसकर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली नीरज कुमार नामक एक युवक के दाहिने पैर में लगी है। जिस समय गोली मारी गई उस वक्त डीजे भी बज रहा था। घटना टिकारी थाना क्षेत्र के सवासिन गांव में हुई। इसके अलावा जिस स्थान पर गोली मारे जाने की वारदात को अपराधियों में अंजाम दिया है। उस दौरान अंधेरा था। मूर्ति विसर्जन को जा रहे युवकों ने बताया कि गोली चलने की आवाज़ तो सुनाई दी पर गोली किसने मारी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी। कब अपराधी गोली मार कर किधर निकल गए या भीड़ का ही हिस्सा बन गया इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगी। घायल युवक टिकारी का रहने वाला है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।