न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

इस शख्स को गौर से देखें। यदि आप में से कोई भी गया जंक्शन पर किसी काम से आए होंगे तो ये चेहरा आपको दिखा होगा। यदि नहीं भी देखें हैं तो इसे पहचान लें। ये आदमी आपको गया जंक्शन के बीआईसी कार्यालय में या फिर ट्रेन आने पर टिकट जांच करने वाले लोगों की भीड़ में दिखाई दे देगा। (हो सकता है वीडियो वायरल होने के बाद दिखाई नहीं दे) इस आदमी के हाथ में एक कागज जो दिखाई दे रहा है उसके बारे में शायद आप सभी जानते होंगे। नहीं भी जानते हैं तो आप कभी रेल यात्रा में निकले होंगे तो टीटीई साहेब के हाथ में यह कागज देखा होगा। इस कागज़ को रिज़र्वेशन चार्ट कहा जाता है।
इस शख्स का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है। वायरल वीडियो को दिखाने की magadhlive.com जुर्रत नहीं कर सकता है क्योंकि इस वायरल वीडियो में एक यात्री को केवल प्रताड़ित नहीं किया गया है बल्कि अपमानजनक भाषा का बेजा इस्तेमाल किया गया है। इसलिए हूबहू वीडियो दिखाना उचित नहीं है। लेकिन इसने अपने कारनामों से रेलवे की साख पर बदनुमा दाग लगा दिया है।

*आइये जानते हैं कि मामला क्या है*
गया जंक्शन के टीटीई और टीसी के कार्य करने वाले कार्यालय का एक वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स एक रेलयात्री के साथ इतनी बदतमीजी से पेश आता है जिससे रेलवे की नाक कटने जैसी बात कही जाएगी। हालांकि इस कार्यालय कक्ष में एक नहीं कई और लोग हैं जो इस यात्री को अपमानजनक भाषा से केवल प्रताड़ित ही नहीं कर रहे हैं बल्कि इन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी देते सुनाई पड़ रहे हैं।

*घटना घटना 13 नवंबर की सुबह की बताई जा रही*

13 नवंबर को सुबह करीब आठ बजे के आसपास की घटना बताई गई है। जिस रेलयात्री के साथ भला बुरा कहा जा रहा है वो साफ कह रहा है कि जब उसके पास यात्रा के पर्याप्त टिकट है। लेकिन इस बीआईसी के कक्ष में बैठा यह शख्स साफ तौर पर कहता है कि तुम्हें एसी कोच का पेनाल्टी देना होगा क्योंकि हम कुछ भी कर सकते हैं। बेचारा यात्री अपनी फरियाद सुनाते हुए कह रहा है कि उसने एसी में सफर नहीं किया है तो सामने वाला शख्स जबरन वसूली के लिए सारे हथकंडे का इस्तेमाल कर रहा है।

*इस कार्यालय में यात्री को टॉर्चर किया जाता*

इस कार्यालय में यात्री को टॉर्चर किया जाता है। जिसमें कुछ और लोग भी हैं जिनकी आवाज इस वीडियो में सुनाई तो दे रही है परंतु दिखाई नहीं दे रहा है। जिनके द्वारा भी इस यात्री को गाली गलौज की जाती है।
हालांकि इस वायरल वीडियो में पीड़ित यात्री कौन है और कहां का रहनेवाला है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन जिस कार्यालय में इतना सबकुछ होता है तो आप समझ सकते हैं कि गया जंक्शन पर आम यात्रियों के साथ और न जाने क्या क्या होता होगा।

*मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा*

हालांकि वायरल वीडियो गया जंक्शन और डीडीयू मंडल के संबंधित विभाग तक भी पहुंच चुका है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तक भी चली गई है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो इस शख्स की और अन्य जिनकी आवाजें सुनाई देती है उनकी भी पहचान कर ली गई है। अब जिस बीआईसी के ड्यूटी ऑवर में यह सबकुछ हुआ है, उसके विरुद्ध और वायरल वीडियो में रहे लोगों के साथ क्या कार्रवाई होगी, इसके बारे में कुछ भी कहने के लिए कोई भी सम्बंधित पदाधिकारी सामने आना नहीं चाहते हैं।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: November 28, 2023