मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद

On: Friday, November 7, 2025 1:37 PM

गया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गया पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। गया पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने सोहैल थाना क्षेत्र के तारा बारा पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा, एक खोखा और दो बंडल वायर बरामद किए हैं।

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में यह सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहैल थाना अंतर्गत तारा बारा की पहाड़ी जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने अवैध हथियार और वायर सामग्री छिपाकर रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस एवं SSB की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया और उक्त सामग्रियां बरामद कीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को विफल करने में मददगार साबित हुई है। समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी भी संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया। इस संबंध में सोहैल थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति कायम रखने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। आपको बता दें कि 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गया जिले में मतदान होना है, जिसके मद्देनज़र पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ | 57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल |