गया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से गया पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। गया पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने सोहैल थाना क्षेत्र के तारा बारा पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा, एक खोखा और दो बंडल वायर बरामद किए हैं।

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में यह सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहैल थाना अंतर्गत तारा बारा की पहाड़ी जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने अवैध हथियार और वायर सामग्री छिपाकर रखी है। सूचना के आधार पर पुलिस एवं SSB की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया और उक्त सामग्रियां बरामद कीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को विफल करने में मददगार साबित हुई है। समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी भी संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया। इस संबंध में सोहैल थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गया पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति कायम रखने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। आपको बता दें कि 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गया जिले में मतदान होना है, जिसके मद्देनज़र पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।






