न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना की पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के इटहोरी ग्राम में एक अर्धनिर्मित घर से लोन के नाम पर ठगी का रैकेट चल रहा है। सूचना के आलोक में दल बल के साथ इटहोरी पहुंचकर घर की घेराबंदी की। इस क्रम में पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन और नम्बर लिखा डायरी बरामद किया गया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि लोन दिलाने के नाम पर लोगो से पैसा बसूला जाता है। युवक के मोबाइल पर मौजूद फोन पे एवं अन्य ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन में कई खाता अपडेट मिले। पूछताछ में पता चला कि फर्जी दस्तावेज से बैंक खाता खुलवाया गया है। युवक की पहचान इटहोरी ग्राम के निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई। युवक के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत थाना में शिकायत दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: October 18, 2023