
अतरी संवाददाता: अतरी थाना क्षेत्र टिकर गांव निवासी नवल किशोर साव उर्फ भड़क साव के द्वारा अतरी थाना में मोटर चोरी करने के मामले में नामजद आवेदन देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 मोटर के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि टिकर गांव निवासी नवल किशोर साव रात में खेत पटवन कर रहे थे। इसी बीच उनका मोटर बंद हो गया उनको लगा की बिजली कट गया है जब कुछ देर बाद मोटर के पास पहुंचा तो देखा कि गांव के ही तीन-चार लोग उसका मोटर की तरफ से जा रहे थे। जब वह मोटर के पास पहुंचा तो देखा की मोटर गायब था। आवेदन के आधार पर टीकर गांव से फ्रेश यादव उर्फ बड़े को उठाया गया और उससे पूछताछ करने पर जवाहर विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू के दुकान से चार मोटर बरामद हुआ तथा मौके से जवाहर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसमें एक मोटर नवल किशोर साव का था तथा दो मोटर टीकर गांव में झाड़ी से बरामद किया गया इस मामले में फ्रेश यादव और जवाहर विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
1 Comment
Nice work sir good