

अतरी थाना क्षेत्र के बीकैपुर गांव के टोला सत्यनारायणपुर गांव के पास सोमवार को सीएनजी गैस लेकर आ रही वाहन को एक चारपहिया के चालक ने चकमा दे दिया। जिसके कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क किनारे बिजली के खंभा में टक्कर मार दिया। जिससे वाहन में आग लग गई। चालक को किसी तरह ग्रामीण गाड़ी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया। वही गाड़ी का खलासी विशाल कुमार ने बताया की सिलाव से गैस लेकर कइया मानपुर पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। इसी बीच दुर्घटना का शिकार हो गए। इस संबंध में अतरी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अग्निशामक वाहन को बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया था। गाड़ी का आगे का भाग पूरा जल चुका था।